North East Express Train Accident: बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxsar) के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे की तस्वीरें सामने आ रही है. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह हादसा कितना भायनक था. ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए ब्रह्मापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
हादसे के वक्त मच गई चीख पुकार
यह नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से कामाख्या जा रही थी. इस दौरान बुधवार रात रघुनाथपुर स्टेशन पर यह हादसा हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक हादसे के वक्त पूरी ट्रेन में चीख पुकार मच गई. हालांकि यह हादसा कैसे हुआ इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई.
हादसे की सूचना मिलते ही हरकत में आई सरकार
उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही भारतीय रेलवे, केंद्र सरकार और बिहार सरकार हरकत में आ गई. फौरन एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर रवाना किया गया. जहां से घायलों को निकाल कर इलाज के लिए ब्रह्मापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Train Accident: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने बताया ट्रेन हादसे के वक्त क्या हुआ?