Mumbai Double Daker Bus: मुंबई की सड़कों पर करीब 86 साल तक दौड़ने के बाद अब BEST की आइकॉनिक लाल डबल डेकर बस का सफर खत्म हो चुका है. इससे पहले 15 सिंतबर यानी शुक्रवार को यह आखिरी बार मयानगरी की सड़कों पर नजर आई. जब यह बस अपने आखिरी सफर पर निकली तो लोगों ने फूल-माला पहना कर इस गर्व के साथ विदाई दी.
1937 में शुरू हुई थी लाल डबल-डेकर बस
बता दें कि लाल डबल-डेकर बसों को 1937 में शहर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में पेश किया गया था, और तब यह माया नगरी की पहचान बन चुकी थी.
दिलचस्प बात यह है कि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के कई गानों में भी दिखाया गया है. गौरलतब है कि मुंबई में ओपन-डेक बसें यानी खुली छत वाली बसें 5 अक्टूबर से सड़कों से नदारद हो जाएंगी.