उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक लहसुन बेचने वाले को कुछ लोगों ने सिर्फ इसलिए पीटा, क्योंकि वह उधार लिए गए पैसों को सही समय पर लौटा नहीं पाया था. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा कि कुछ लोग पीड़ित को पीट रहे हैं, फिर उसे निर्वस्त्र करके बाहर भी घुमाया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी दो सब्जी दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैनपुरी जिले के रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने सुंदर सिंह से 5600 रुपये सूद सहित लिए थे. बुधवार को वह 2500 रुपये लौटाने गया था. बाकी के 3 हजार रुपये लौटाने के लिए समय मांगे. इतने में सुंदर ने अपने लोगों को बुलाया और पीड़ित को निर्वस्त्र कर पिटाई कर दी.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित लहसुन का ठेला लगाने के अलावा नोएडा सेक्टर 88 के फल-सब्जी बाजार में काम करता है. मारपीट के इस मामले में आरोपी सुंदर सिंह और उसके सहयोगी भगनदास सिंह को पकड़ लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Viral video: साड़ी पहने मेट्रो पर सवार बच्ची को देखते रह गये लोग, कहा- आ गई 'दुर्गा मां'