Noida News: नोएडा के सेक्टर 49 के बरौला गांव में एक गोलगप्पा बेचने वाले ने ग्राहक को गोलगप्पा देने में देरी की और कतार में खड़े होने को कहा, तो गुस्से में आकर युवक ने विक्रेता पर चाकू से हमला कर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला शनिवार का है. फिलहाल, घायल रवींद्र कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी विकास शर्मा मौके से भाग गया. विकास के खिलाफ घायल रवींद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजराइल के साथ खड़े बाइडेन ने मारी पलटी, राष्ट्रपति बोले- गाजा पर कब्जा बड़ी गलती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरौली गांव का रहने वाला रवींद्र पानीपुरी और चाट का ठेला लगाता है. शनिवार शाम करीब 7.45 बजे उसे ठेले के पास काफी ग्राहक आए थे. इसी भीड़ में विकास शर्मा भी आया. तभी रवींद्र ने विकास से कतार में रहकर अपनी बारी का इंतजार करने के लिए कहा, क्योंकि अन्य लोग भी इंतजार कर रहे थे.
इतने में विकास ने रवींद्र को गालियां देनी शुरू कर दी. दोनों ओर से गाली गलौज हुई. गुस्साए विकास ने रवींद्र के पेट पर चाकू से हमला कर दिया और खुद वहां से भाग गया.