बीते दो दिन से बिहार की राजनीती में सियासी हलचल की ख़बरों के बीच बड़ी खबर ये है कि आरजेडी और JDU का तनाव अब इतना बढ़ गया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य में नई सरकार की कवायद कर रहे हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से तीश कुमार NDA के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. वे 28 जनवरी को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके साथ सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.
जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को तुरंत पटना आने के लिए कहा है. जेडीयू ने अपने सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं. 28 जनवरी को पटना में महाराणा प्रताप रैली थी उसे भी रद्द कर दिया गया है. इसी के साथ बिहार से बीजेपी नेता सुशील मोदी का बयान सामने आया है सुशील मोदी ने कहा है कि, ज़रूरत पड़ने पर बंद दरवाज़े खुल भी सकते हैं.