Nitish kumar Resign: नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया है. लेकिन गठबंधन तोड़ने का उनका फैसला कोई नया नहीं है. नीतीश कुमार ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को NDA का पीएम उम्मीदवार घोषित किए जाने के विरोध में भी BJP से नाता तोड़ लिया था. इसके बाद लोकसभा चुनाव में JDU का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, पार्टी सिर्फ 2 सीटें जीत पाई. नीतीश कुमार ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) राज्य के सीएम बने. फिर बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ बिहार में महागठबंधन बना इसमें जेडीयू ,कांग्रेस, आरजेडी समेत तमाम पार्टियां शामिल हुईं, लेकिन 2 साल बाद नैतिकता का हवाला देते हुए JDU महागठबंधन से अलग होकर NDA में लौट आई. नीतीश कुमार नए गठबंधन के साथ सीएम बने और कार्यकाल पूरा किया. 2020 में नीतीश कुमार ने BJP के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा और चुनाव में BJP- 77 और JDU को 45 सीटें मिलीं तब भी सीएम नीतीश कुमार ही बने. अब जानते हैं नीतीश कुमार के सियासी ब्रेकअप के बारे में.
यानी हर लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने सियासी ब्रेकअप किया है. नीतीश कुमार पिछले 22 साल में 7 बार मुख्यमंत्री बने इनमें से 6 बार BJP से गठबंधन कर वो सत्ता पर काबिज हुए.