टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के रविवार को सड़क दुर्घटना में निधन के बाद मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ट्वीट कर कहा है कि कार (Car) में सवार सभी लोगों को सीट बेल्ट (Seat Belt) लगाना जरूरी होगा. गडकरी ने एक कार्यक्रम में साइरस मित्री की कार दुर्घटना में हुई मौत का भी जिक्र किया. इस कार्य्रकम में उन्होंने आगे कहा कि कार ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठने वाले को सीट बेल्ट तो लगाना ही है. इसके साथ ही यदि कार में पीछे वाली सीट पर बैठने वाले अगर सीट बेल्ट नही लगाएंगे तो उन्हें जुर्माना (Penalty) भरना होगा. इसके लिए अगले तीन दिनों में केंद्र सरकार के परिवहन मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी होगा.
ये भी पढ़ें-Central Vista Avenue: सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के लोग जल्द कर सकेंगे दीदार, देखें क्या हुए बदलाव?
ये सभी कारों के लिए नियम लागू किया जाएगा और इसे राज्य सरकारों को लागू कराना होगा. गौरतलब है कि रविवार को मुंबई के पास साइरस मिस्त्री की कार डिवाइडर से टकरा गई थी. पुलिस को शुरुआती जांच में हादसे की वजह ओवरस्पीडिंग और रॉन्ग साइड से ओवरटेक लग रही है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पीछे बैठे साइरस मिस्त्री ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी.
ये भी पढ़ें-Madhya Pradesh: समोसे के साथ नहीं मिलती चटनी और चम्मच...सीएम हेल्पलाइन पर शख्स ने की शिकायत