Nitasha Kaul: भारतीय मूल की प्रोफेसर निताशा कौल भारत में घूसने से रोके जाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उनका पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इस बीच हम आपको बताते हैं कौन हैं निताशा कौल जिन्हें बेंगलुरू एयरपोर्ट से लंदन वापस रवाना कर दिया गया. निताशा कौल लंदन में वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन की प्रोफेसर हैं.
निताशा कौल का लंबा वक्त दिल्ली में भी गुजरा
कश्मीरी पांडित होने के साथ निताशा कौल का लंबा वक्त दिल्ली में भी गुजरा है. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने यूके के हल यूनिवर्सिटी से इकॉनोमिक्स और फिलोस्फी में पीएच.डी. की. कश्मीर पंडितों के मुद्दे पर मुखर होकर बोले वाली निताशा ने ब्रिस्टल बिजनेस स्कूल में इकॉनोमिक्स के असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम किया. वह 2018 में 'महिलाएं और कश्मीर' पर एक विशेष आर्थिक और राजनीतिक साप्ताहिक (EPW) खंड की सह-संपादक भी रही हैं.
साल 2010 में उन्होंने भूटान के रॉयल थिम्पू कॉलेज में क्रिएटिव राइटिंग में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर काम किया. वह 2018 में 'महिलाएं और कश्मीर' पर एक विशेष आर्थिक और राजनीतिक साप्ताहिक (EPW) खंड की सह-संपादक भी रही हैं. कौल ने 'कैन यू हियर कश्मीरी वीमेन स्पीक?' का सह-संपादन किया है.