राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार यानी 6 जून को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़े एक मामले में पंजाब और हरियाणा के 10 जगहों पर छापेमारी की है.आपको बता दें कि केटीएफ के लिए धन जुटाने और सीमा पार से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों की तस्करी के सिलसिले में ये छापेमारी
की गई है.
ये भी देखें: हादसे की CBI जांच शुरू, 10 सदस्यीय टीम ने किया घटनास्थल का दौरा
पंजाब की 9 जगहों और हरियाणा में एक जगह पर एनआईए (NIA) ने छापेमारी की है. गौरतलब है कि एनआईए ने पिछले साल 20 अगस्त को भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां की रोकथाम के अधिनियम 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.
ये भी देखें: अंधाधुंध फायरिंग में 4 लोग घायल, पीड़ित लड़के की मां ने क्या कहा?