Gurpatwant Singh Pannu: घोषित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू और उसके प्रतिबंधित संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' के खिलाफ NIA ने मामला दर्ज किया है. पन्नू पर एअर इंडिया के विमानों से यात्रा करने वाले लोगों को धमकाने वाला वीडियो संदेश जारी करने का आरोप है. एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि मामला IPC और यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैरकानूनी संगठन एसएफजे से जुड़े पन्नू ने चार नवंबर को अलग-अलग सोशल मीडिया मंचों पर कई वीडियो संदेश जारी किए थे. पन्नू ने सिखों से कहा कि वे 19 नवंबर और इसके बाद एअर इंडिया के विमानों से उड़ान नहीं भरें. उसने दावा किया था कि यात्रियों की जान को खतरा है.
Israel-Hamas War: हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में IDF सैन्य अड्डे को किया नष्ट