पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों हुई झड़प और अशांति के बाद इस मामले में NHRC की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने जांच रिपोर्ट में कई सवाल खड़े किए हैं. इस टीम के चीफ रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने कहा कि अशांति के पीछे सीएम ममता बनर्जी की विफलता जिम्मेदार है. राज्य सरकार ने सारे नियमों का उल्लंघन किया है. उन्होंने मानवाधिकार के तहत पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए. साथ ही कहा कि पुलिस ने अपना काम ठीक से नहीं किया.
बता दें कि बीते हफ्ते जब एनएचआरसी की टीम पश्चिम बंगाल में हुई झड़प की जांच करने हुगली पहुंची थी तो बंगाल पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था.