Ram Mandi New Video: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का नया वीडियो सामने आया है. 43 सेंकेंड के इस वीडियो को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास ने जारी किया है. इसमें 5 मंडप के खंभे तैयार दिखाई दे रहे हैं. साथ ही दीवारों पर उकेरी गई देवमूर्ति और नक्काशी को कारीगर फाइनल टच देते दिख रहे हैं.
वीडियो के पहले शॉट में राम मंदिर के भव्य दृश्य को दिखा रहा है. दूसरे में कलाकार मूर्ति पर नक्काशी करते दिख रहे हैं. तीसरे में गर्भगृह दिख रहा है.
चौथे में गर्भगृह के अंदर की नक्काशी दिखाई गई है. वहीं, इस दौरान वीडियो के बैकग्राउंड में रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम भजन चल रहा है.