देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन में एक तरफ जहां महिला आरक्षण बिल पर चर्चा चल रही है. वहीं, दूसरी ओर अलग-अलग राज्यों की महिलाओं को नए संसद भवन घुमाने का कार्यक्रम भी चल रहा है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश और राजस्थान की महिलाएं संसद पहुंचीं और नए संसद भवन का नजारा देखा.
बीजेपी ने सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को नए संसद भवन में लाने की जिम्मेदारी दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं नए संसद भवन को देख सकें. यह क्रम विशेष सत्र तक जारी रहेगा.
गौरतलब है कि मंगलवार को संसद की कार्यवाही पुराने संसद भावन की जगह नए संसद भवन में शिफ्ट की गई थी. इस दौरान भी देश की नामचीन महिलाओं को विशेष अमंत्रण देकर संसद भवन बुलाया गया था.