नए संसद भवन (new parliament building) के उद्घाटन के मसले पर विपक्ष आगबबूला है. हालत ये है कि बुधवार दोपहर तक 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह (opening ceremony) के बहिष्कार का ऐलान किया है. टीएमसी, AAP, उद्धव गुट की शिवसेना, समाजवादी पार्टी, (TMC, AAP, Uddhav faction's Shiv Sena, Samajwadi Party,) शरद पवार की एनसीपी, भाकपा और सीपीआई (एम), विदुथलाई चिरुथिगल काची, DMK, JMM और RJD जैसे दल शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही विपक्षी दलों के नेता एक बयान जारी कर संयुक्त के तौर पर समारोह के बहिष्कार का ऐलान कर सकते हैं. विपक्ष का कहना है कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के हाथों ही होना चाहिए.
दूसरी तरफ ऐसी खबरें भी हैं कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) उद्घाटन के अवसर पर बधाई संदेश जारी कर सकते हैं. नई संसद भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम 28 मई को होना है.