RJD के ट्विटर हैंडल से ताबूत की फोटो के साथ नए संसद भवन (New Parliament Building) की तस्वीर ट्वीट करने के मुद्दे पर आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashvi yadav) ने कहा है कि अभी हम नहीं देखें हैं और हमें इस बारे में जानकारी नहीं है. दरअसल नए संसद भवन के उद्घाटन का विरोध कर रही राष्ट्रीय जनता दल की ओर से एक विवादित ट्वीट किया गया है. इसमें नए संसद भवन की बिल्डिंग के साथ ताबूत की भी तस्वीर लगी है. इसके बाद बिहार में राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए देशद्रोही करार दिया. इसको लेकर जब तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी हम नहीं देखे हैं. इसके बारे में जानकारी नहीं है. हम पता करेंगे. दरअसल वो सवाल से बचते नजर आए.
New Parliament Building: इतिहास को बदलने की तैयारी में BJP, जेडीयू नेता नीरज कुमार ने लगाया आरोप
दरअसल दिल्ली में नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. आरजेडी समेत 21 पार्टियों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था. इसे लेकर आरजेडी के ट्विटर हैंडल से नए संसद की तस्वीर के साथ ताबूत की फोटो भी शेयर की गई. लालू यादव के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव से इस बाबत पूछा गया तो वो जानकारी नहीं होने का हवाला देने लगे.