PM Modi released a coin of 75 rupees: नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन (Inauguration) के मौके को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को 75 रुपये का सिक्का (coin) और मोहर जारी किया. इस सिक्के का वजन 33 ग्राम बताया जा रहा है. ये सिक्का चार धातुओं से बनाया गया है. इस सिक्के पर नए संसद भवन का चित्र बना है, और इसके ठीक नीचे वर्ष 2023 लिखा है.
ऊपर हिंदी में संसद संकुल जबकि नीचे Parliament Complex लिखा हुआ है. वही सिक्के के दूसरी तरफ बीच में अशोक स्तंभ, और उसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है. 75 रुपये के इन सिक्कों पर हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया भी लिखा है.