New Education Policy: देशभर में छात्र अब चार साल में बीए और बीएससी (BA-BSc) कर सकेंगे. दरअसल, देश की सैकड़ों यूनिवर्सिटी (Universities) ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी (New Education Policies) के तहत अंडरग्रेजुएट कोर्सेस (Under Graduate Course) के लिए 4 साल की अवधि अपनाने जा रही है. यूजीसी (UGC) ने इसकी जानकारी है. यूजीसी के मुताबिक 19 सेंट्रेल यूनिवर्सिटी (Central Universities) के साथ 105 यूनिवर्सिटी ने नए एकेडमिक सेशन (New Acadmic Sassion) के लिए यह फैसला लिया है.
किस-किस यूनिवर्सिटी का नाम शामिल?
इनमें दिल्ली यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, विश्व भारती विश्वविद्यालय, असम यूनिवर्सिटी, तेजपुर यूनिवर्सिटी, जम्मू केंद्रीय यूनिवर्सिटी, सिक्किम यूनिवर्सिटी, नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी, मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी शामिल हैं.
फिलहाल कितने साल का होता है अंडरग्रेजुएट कोर्स?
इस सूची में श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी, इंग्लिश एवं फॉरेन लैग्वेज यूनिवर्सिटी, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी इंटरनेशनल हिन्दी यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी के साथ साथ हरियाणा, दक्षिण बिहार और तमिलनाडु स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी शामिल हैं. बता दें कि देश में फिलहाल 3 साल के अंडरग्रेजुएट कोर्सों की अवधि है. जिसे बदले के लिए न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत नया नियम लागू किया जा रहा है.