नेशनल टेस्ट एजेंसी यानी NTA ने UGC NET के लिए नई एग्जाम डेट का ऐलान कर दिया है. जानकारी के अनुसार, UGC NET की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी. इस बार UGC NET की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. इससे पहले एग्जाम पेन और पेपर आधारित होता था. आपको बता दें कि पेपर लीक के संकेत मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने 18 जून को हुई यूजीसी नेट की परीक्षा को रद्द कर दिया था.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, CSIR-NET परीक्षा के लिए 25-27 जुलाई 2024 की तारीखें निर्धारित की गई हैं. UGC NET और CSIR-NET, ये दोनों परीक्षाएं भारतीय विश्वविद्यालय और अनुसंधान संस्थान में लेक्चरशिप और रिसर्च फेलोशिप चाहने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण हैं.
इसके अलावा NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Delhi Rains ने तोड़ा 88 साल का रिकॉर्ड, सड़कों पर बाढ़ से डूबी कारें, सिस्टम की खुली पोल