AAP नेताओं ने भाजपा पर स्वाति मालीवाल पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने स्वाति मालीवाल पर जेपी नड्डा द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, '(जे.पी. नड्डा) कह रहे हैं कि स्वाति मालीवाल के संपर्क में भाजपा का कोई नेता नहीं है. भाजपा के वरिष्ठ नेता उनके (स्वाति मालीवाल) के संपर्क में हैं और ये बात जे.पी. नड्डा भी जानते हैं.'
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ANI को इंटरव्यू दिया है. जब उनसे पूछा गया कि भाजपा पर आरोप है कि CM अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए स्वाति मालीवाल को उनके आवास पर भेजा गया था. इसका जवाब देते हुए नड्डा ने कहा, 'अगर ये साजिश भाजपा ने रची है तो AAP क्यों चुप हैं? आपको कौन रोक रहा है? इस पार्टी का कल्चर क्या है? हमने कभी उनसे (स्वाति मालीवाल) से बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी में से किसी ने उनसे बातचीत की. हम ऐसे काम नहीं करते. हम बहुत सीधे लोग हैं. अगर आपकी चोरी पकड़ी गई है तो आप उल्टा कोतवाल को डांटने लगे? उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है, वे किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं और कोई भी आरोप लगा सकते हैं.'
इसे भी पढ़ें- 'AAP की चोरी पकड़ी गई, केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं...' Swati Maliwal केस में Nadda का आप पर हमला