बिहार सरकार 5 मई को आयोजित NEET UG परीक्षा में अनियमितताओं से संबंधित मामले को CBI को सौंपेगी. मामले की जांच के लिए CBI की टीम जल्द ही पटना पहुंचने जा रही है.
आर्थिक अपराध इकाई डीआईजी नैयर हसनैन खान ने जानकारी दी है कि बिहार सरकार मामले के सभी अपडेट रिकॉर्ड सीबीआई को सौंपेजाने की तैयारी में है.
इससे पहले यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक मामले में जांच के लिए बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई की टीम पर रविवार को हमला किया गया.
जिसके बाद यह विवाद और गहराता जा रहा है. हालांकि केंद्र सरकार ने पहले ही यूजीसी नेट परीक्षा करवाने वाली एजेंसी एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया है.