नीट पीजी परीक्षा 2022 (NEET PG Exam) को स्थगित (Postpone) कर दिया गया है जिस बाबत आदेश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया. दरअसल, इस संबंध में छात्रों के एक समूह ने सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा को टालने संबंधी एक याचिका दायर की थी. एग्जाम की नई डेट्स के बारे में मंत्रालय और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की समिति 6-8 सप्ताह के बाद समीक्षा कर फैसला लेगी.
ये भी देखें । Punjab Election 2022: पंजाब के CM चन्नी का भांजा भूपिंदर सिंह हनी गिरफ्तार
बता दें कि टॉप कोर्ट में दाखिल याचिका में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्रों ने दावा किया था कि कई MBBS ग्रेजुएट्स स्टूडेंट्स कम्पलसरी इंटर्नशिप पीरियड के पूरा ना होने के चलते मार्च 2022 की NEET PG परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.