केरल (Kerala) में एनसीबी और भारतीय नौसेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर 12 हजार करोड़ की ड्रग्स पकड़ी है.
2500 किलो मेथमफेटामाइन इस रेड के दौरान बरामद किया गया. नौसेना ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को भी हिरासत में लिया है.जिससे पूछताछ की जा रही है.बताया जा रहा है कि ये तस्करी अफगानिस्तान से होती हुई समुद्र के रास्ते केरल लाई जा रही थी.ये ऑपरेशन NCB के साथ साथ श्रीलंका और मालदीव के इनपुट के आधार पर
किया गया है.
NCB अधिकारियों ने अब तक के ऑपरेशन में लगभग 3200 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 500 किलोग्राम हेरोइन और 529 किलोग्राम चरस जब्त की गई है.आपको बता दें NCB की तरफ से ये ऑपरेशन अफगानिस्तान से हो रही तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहा है.