Navy Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में ‘नौसेना दिवस 2023’ समारोह में घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय नौसेना में रैंकों का नाम बदलकर भारतीय संस्कृति के अनुसार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार सशस्त्र बलों में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
पीएम ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि भारतीय नौसेना में रैंकों का नाम बदलकर भारतीय संस्कृति के अनुसार किया जाएगा. हम अपने रक्षा बलों में महिला शक्ति बढ़ाने पर भी काम कर रहे हैं. मैं नौसेना जहाज पर देश की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर की नियुक्ति के लिए नौसेना को बधाई देना चाहता हूं.'
बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ ही उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की समृद्ध समुद्री विरासत को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने सिंधुदुर्ग किले सहित कई तटीय और समुद्री किलों का निर्माण किया है.
इसके अलावा पीएम ने कहा कि 'आज का भारत अपने लिए बड़े लक्ष्य तय कर रहा है और उसे पाने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा रहा है. भारत के पास इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक बड़ी ताकत है. ये ताकत 140 करोड़ भारतीयों के विश्वास की है.'