Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला सेंट्रल (Patiala central jail) जेल से रिहा हो गए हैं. वे पिछले 10 महीने से जेल में बंद थे. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 19 मई को 1988 के रोड रेज केस में एक साल की सजा सुनाई थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सिद्धू के समर्थकों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया.
जेल से बाहर निकलने के बाद सिद्धू अपने पुराने अंदाज में दिखे. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार और पंजाब की AAP सरकार पर हमला बोला. सिद्धू ने कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश हो रही है. लोकतंत्र बेड़ियों में है.
यहां पर क्लिक करें: CM Nitish Kumar: बिहार में फैली हिंसा पर सीएम नीतीश का बड़ा बयान, कहा जरूर किसी ने किया है गड़बड़...