Naveen Patnaik: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने पिछले साल विदेश यात्रा पर साथ गई महिला का नाम बता दिया है. उन्होंने बताया कि वह महिला उनकी फिजियोथेरेपिस्ट श्रद्धा हैं. सीएम ने कहा कि श्रद्धा को उनकी बहन गीता मेहता ने उनकी शारीरिक फिटनेस का ख्याल रखने के लिए साथ में भेजा था.
नवीन पटनायक ने ये भी बताया कि उस दौरान श्रद्धा को सरकारी आवास नहीं दिया गया और ना ही उनकी यात्रा का खर्च ओडिशा सरकार ने उठाया था. सीएम नवीन ने ये खुलासा ओडिशा का मानसून सत्र खत्म होने से पहले किया.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: नांदेड़ में सांसद ने डीन से साफ करवाया गंदा टॉयलेट, 31 लोगों की मौत के बाद बरपा है हंगामा
बता दें कि ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक पिछले साल वेटिकन सिटी की यात्रा पर थे. उनके साथ एक महिला भी थी. दोनों की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही विपक्ष लगातार कई सवाल उठा रहा था.
मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता जय नारायण मिश्रा ने पूछा कि श्रद्धा कौन हैं और आरोप लगाया कि उन्हें सरकारी आवास आवंटित किया गया है. इस पर नवीन पटनायक ने जवाब देते हुए सभी भ्रम को तोड़ दिया.