बिहार के अलग-अलग सरकारी स्कूलों में लापरवाही बरतने वाले 20 लाख बच्चों के नाम स्कूल से काट दिए गए हैं. खबर है कि ये बच्चे स्कूल में 15 से अधिक दिनो से एबसेंट थे और इसीलिए इनके नाम काटे गए. शिक्षा विभाग के इस बेहद सख्त एक्शन के बाद राज्य में हड़कंप मचा है.
खबर है कि जिन बच्चो के नाम काटे गए हैं उनमें 2 लाख से ज्यादा बच्चे 9वीं से 12वीं क्लास के हैं. बता दें कि इनमें करीब 1.5 लाख वो बच्चे हैं जिन्हें बोर्ड एग्जाम देना था लेकिन शिक्षा विभाग के इस सख्त फैसले के बाद अब वो बोर्ड परीक्षा से चूक गए हैं.
शिक्षा विभाग ने बोर्ड एग्जाम वाले स्टूडेंट्स को अपने पैरेंट्स के साथ एक एफिडेविट लाने को कहा है. आदेश दिया गया कि एफिडेविट में लिखवाना होगा कि वो इस गलती को दोबारा नहीं करेंगे. इसके अलावा वो बच्चे जो तीन दिन से स्कूल से एबसेंट हैं, उनके घर भी नोटिस भेजा जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सभी जिलों के DM को नोटिस भेजा है.
ये भी देखें: तूफान का ओडिशा-बंगाल पर ज्यादा असर नहीं- IMD