उत्तर प्रदेश (UP)के सरकारी महकमे में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. वीडियो में दिखने वाले ये सख्स सुनील कुमार शर्मा थे..जो प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के लालगंज SDM ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह पर नशे में पीटने का आरोप लगा रहे थे.. वो कह रहे थे की पुलिस ने सफेद डंडे से मुझे बार बार मारा.मैं जितना उनके सामने माफी मांग रहा था. वो उतने ही ताव में डंडे चला रहे थे. इस वीडियो सुनील उठते हैं और अपनी दर्द भरी कहानी बताते-बताते अचानक अपनी पीठ दिखाने लगते हैं और रोने लगते हैं.
इस वीडियो में दिख रहें सुनील कुमार अब नहीं रहें... दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की लालगंज तहसील (lalganj Tehsil) के नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की शनिवार देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गई. उसे 30 मार्च की रात तहसील परिसर में बुरी तरह पीटा गया था जिसके बाद सुनील ने एसडीएम पर पिटाई का आरोप लगाते हुए तहरीर थाने में दी थी.
नायब नाजिर की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हंगामा शांत हुआ. सुनील की मौत के बाद शनिवार देर रात लालगंज कोतवाली में आरोपित एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया. उधर डीएम ने एसडीएम को हटाकर चार्ज दूसरे को दे दिया है.
ये भी पढ़ें: Pakistan में अब 90 दिन में होगा चुनाव, इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज