NAGALAND 'BOTCHED' ARMY OPERTION : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने नागालैंड में दिसंबर 2021 में कथित असफल सैन्य अभियान (Army Operation) में शामिल 30 सैन्य कर्मियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं दी, जिसमें 14 स्थानीय युवक मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: Weather Update: खत्म हुए सुहाने मौसम के दिन, यूपी में 40 डिग्री पर पारा...कई राज्यों में हिट करेगी हीटवेव
गुरुवार को नागालैंड पुलिस ने कहा कि सभी 30 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी से इनकार की बात अदालत को बता दिया गया है.
बता दें कि यह घटना दिसंबर 2021 में हुई थी जब "गलत पहचान" के एक मामले में सेना के जवानों ने 6 कोयला खनिकों की कथित तौर पर हत्या कर दी थी.