पश्चिम बंगाल के आरामबाग में पीएम मोदी ने संदेशखाली के मुद्दे पर ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, "इस बार मुस्लिम बहन-बेटियां TMC के गुंडा राज को उखाड़ फेंकेंगी." पीएम मोदी ने कहा, जब पश्चिम बंगाल जब विकसित होगा तभी भारत विकसित होगा और इसके लिए जरूरी है कि बंगाल की सभी सीटों पर कमल खिलेगा."
पीएम मोदी ने कहा, "TMC को इस बात का घमंड है कि उनका वोट सुनिश्चित है लेकिन इस बार मुस्लिम बहन-बेटियां TMC के घमंड को तोड़ने के लिए आगे आएंगी...हम पश्चिम बंगाल में टीएमसी की पराजय का काउंटडाउन शुरू कर रहे हैं."
अनुमान है कि बशीरहाट सीट पर बीजेपी नया चेहरा उतार सकती है...माना जा रहा है कि बीजेपी किसी महिल चेहरे पर दांव खेलेगी. इससे पहले पीएम मोदी बोले कि, "लुटेरों के पीछे कदम उठाकर अच्छा कर रहा हूं और लूटने वालों को लौटाना पड़ेगा." पीएम मोदी ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, दीदी आरोपियों को बचा रही हैं और कार्रवाई करने पर धरने पर बैठ जाती हैं."
PM Modi in Bengal: 'TMC के नेताओं के घर से नोटों के ढेर मिले हैं', पीएम मोदी का वार