MP Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात खराब हो गए हैं. मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. इंदौर में भारी बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है.
वहीं उज्जैन में बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़कें नदियों में तबदील दिखाई दिए. आलम ये रहा कि पानी सड़क किराने खड़े ठेले को भी अपने साथ बहा ले जा रही है. भारी बारिश के कारण कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
वहीं मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को एसडीआरएफ ने रेसक्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया. वहीं प्रशासन ने मध्य प्रदेश के 4 जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दिया है.