MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में तंत्र-मंत्र के जरिए पैसा बनाने का भरोसा देकर दो लोगों ने युवक की उंगली और गर्दन काटकर हत्या कर दी. 4 नवंबर को 22 साल के अंकित कौरव का शव एक खेत से बरामद हुआ था. अब पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस टीम को जांच में पता चला था कि घटना वाली शाम अंकित कौरव गांव के ही सुरेंद्र काछी और रम्मू काछी के साथ बाइक से गया था. सुरेंद्र गांव में ही तंत्र साधना करता है. चार महीने पहले अंकित कौरव के बीमार होने पर परिवार वालों ने इसी तांत्रिक से झाड़-फूंक कराई थी. इस दौरान वो ठीक हो गया था.
Rajasthan Election 2023: MLA का फुल फॉर्म नहीं बता पाए BJP उम्मीदवार, जवाब सुनकर हैरान हो जाएंगे आप