मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले में अलग-अलग जगहों पर मंदिरों (Temples) में प्रवेश को लेकर हुए दो विवादों के बाद पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छपरा गांव में शनिवार को एक घटना हुई जिसमें जब लोग महाशिवरात्रि पर मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. इसके अलावा जिले के कसरावद थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही एक घटना हुई.
ये भी देखें: पार्किंग विवाद में 43 राउंड फायरिंग! 2 लोगों की मौत और धू- धूकर जल गया मैरिज हॉल
दरअसल जब दलित समुदाय के कुछ लोगों ने अन्य समुदायों के लोगों द्वारा बनाए गए मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की तो दोनों ओर से पथराव किया गया. दलित समुदाय के लोगों का आरोप है कि उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोका गया था और दूसरे समूह द्वारा पीटा गया था.
ये भी देखें: दिल्ली से सटे लोनी में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन मकान गिरने से 2 मजदूरों की मौत