Video Viral: बाइक (Bike)के साथ बारिश के पानी में बहते युवक की ये तस्वीर मध्य प्रदेश (MP) की है. जहां भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से कई जिलों में नदियां-नाले उफान पर हैं. जबकि, सड़कें और पुलों के ऊपर बारिश का पानी बह रहा है.
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav के बेटे तेज प्रताप के ट्वीट से हलचल...पापा को चापलूसों की जरूरत नहीं, ऐसे पाखंडी होंगे बाहर
बह गया युवक
नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी इलाके में भी ओल नदी पुल की स्थिति भी कुछ ऐसी ही थी, बारिश का पानी पुल के ऊपर बह रहा था...जिसे एक युवक ने जब बाइक से पार करने की कोशिश की तो पानी की तेज रफ्तार के आगे वो ठहर नहीं पाया, और बाइक समेत पानी के तेज बहाव के साथ बह गया.
हालांकि, युवक तैर कर किनारे पर आ गया और अपनी जान बचा ली. इस दौरान वहां आस-पास काफी लोग खड़े थे, जिनमें से किसी ने ये वीडियो बनाया...जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.