MP Election 2023: चुनावी वादों की झड़ी के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) लाड़ली बहनों को एक और सौगात दी है. अब मध्य प्रदेश में महिलाओं को मात्र 450 रुपये में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर (gas cyclinder) मिलेगा.
कैसे करना होगा आवेदन ?
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार 450 रुपये रसोई गैस सिलिंडर वाली योजना का लाभ पाने के लिए लोगों को लाडली बहना योजना के तहत आवेदन करना होगा. बता दें लाडली बहना योजना के आवदेन ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी कार्यालय या कैंप कार्यालय में भरे गए थे. उसी तरह से सस्ती दर पर सिलेंडर पाने के लिए भी आवेदन करना होगा. सरकार ने कहा है कि 450 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए उज्जवला (Ujjwala Yojna) और लाड़ली बहना योजना (ladli behna yojana) के लाभार्थी ही पात्र होंगे.
कैसे मिलेगा 450 रुपये में गैस सिलेंडर ?
इस योजना के अंतर्गत सीधे 450 रुपये में एजेंसी से सिलेंडर नहीं मिलेगा. गैस एजेंसी पर आपको उतनी ही कीमत देनी होगी, जितना गैस सिलेंडर का रेट है. बाद में सब्सिडी की तरह आपके बैंक अकाउंट में बाकी की रकम आ जाएगी. मान लीजिए गैस सिलेंडर का रेट 900 रुपये हैं, तो आपको इतने ही रुपये गैस एजेंसी पर देने होंगे. बाद में 450 रुपये काटकर शेष रकम आपके लिंक बैंक अकाउंट में वापस आ जाएगी.