MP Engineer Rashid: दिल्ली की अदालत ने जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशीद (Engineer Rashid) की अंतरिम जमानत याचिका को स्थगित कर दिया है. कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को करेगी.
गौरतलब है कि इंजीनियर राशिद 2016 के जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार हैं और इस वक्त जेल में हैं. उन्होंने जेल से ही लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. अब संसद में बतौर सांसद शपथ लेने के लिए उन्होंने अंतरिम जमानत याचिका लगाई है.
गौरलतब है कि सुनवाई को दौरान एनआईए द्वारा अपना जवाब दाखिल करने के लिए और समय मांगने के बाद मामला स्थगित कर दिया गया.
बता दें कि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राशिद ने बारामूला संसदीय सीट से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉनफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को करीब दो लाख चार हजार वोटों से चुनाव में मात दी है.