MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'कांग्रेस में काम बंटे हुए हैं... गालियां खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी दी गई है, इसका खुलासा खुद कमलनाथ ने किया है कि गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी उन्होंने दिग्विजय सिंह को दी है.'
शिवराज सिंह बोले कि, 'ऐसे ही सरकार चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी इन्होंने दिग्विजय सिंह को ही दे रखी थी, पहले भी बंटाधार हुआ और बाद में भी बंटाधार हो गया.'
इसे भी पढ़ें- Madhya Pradesh Elections: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र
बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना है. इससे पहले भी कई मौकों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस समेत राहुल गांधी और अन्य नेताओं पर निशाना साध चुके हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी रफ्तार पकड़ने लगा है.