1. दिल्ली: महिला की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में सरेराह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात शाम 7.30 बजे उस समय हुई, जब महिला ऑफिस से घर लौट रही थी. इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं.
2. पीएम करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली से जयपुर पहुंचने में महज दो घंटे लगेंगे.
3. बलात्कार मामले में आसाराम दोषी, आज सजा का ऐलान
आसाराम बापू की मुश्किल बढ़ने वाली है. 2013 के बलात्कार मामले में सेशन्स कोर्ट द्वारा उसे दोषी पाया गया है और आज सजा का ऐलान कर दिया जाएगा.
4. लखनऊ: तीन युवकों ने सरेआम की लड़की से छेड़छाड़
लखनऊ में दिनदहाड़े तीन युवक एक छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए नजर आए. यह पूरी वारदात वहां पास में लगे कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हिरासत में आरोपी.
5. सावधान! दिल्ली में बढ़ा डेंगू का ग्राफ
आम तौर पर बरसात के बाद दिल्लीवासियों को सताने वाले डेंगू के मामले इस बार जनवरी के महीने में सामने आ रहे हैं. 28 जनवरी तक दिल्ली में डेंगू के 14 मामले सामने आए हैं. वहीं, मलेरिया के तीन और चिकनगुनिया के एक मरीज भी सामने आए हैं.
6. आज बारिश से मिलेगी राहत लेकिन तेज हवा करेगी परेशान
दिल्ली-एनसीआर में मौसम रोज बदल रहा है. आज बारिश से राहत मिलेगी. तापमान में भी बढ़ोतरी होनी शुरू होगी. लेकिन दिनभर 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.
7. पेशावर हमले में मरने वालों की संख्या 61 हुई
पाकिस्तान के अशांत इलाकों में गिने जाने वाले पेशावर शहर की एक मस्जिद में आज बड़ा फिदायीन हमला हुआ. इस हमले में 61 लोग मारे गए और लगभग 150 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे.
8. तीन दिन में 39 फीसदी तक टूटे अदाणी कंपनियों के शेयर्स
अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों का गिरना लगातार जारी है. तीसरे दिन भी इसके शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार से अब तक के तीन कारोबारी सत्रों में शेयरों में 39 फीसदी तक की गिरावट आई है.
9. फेसबुक के CEO ने दिए और छंटनी के संकेत : रिपोर्ट
फेसबुक की मूल कंपनी Meta के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने हाल की आंतरिक बैठक में कंपनी में और छंटनी की आशंका जताई है. कंपनी की ओर से 11 हजार से अधिक नौकरियों को खत्म करने के कुछ माह बाद यह बात सामने आई है.
10. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट-अनुष्का की धार्मिक यात्रा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ऋषिकेश पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी थे. स्वामी दयानंद गिरि PM मोदी के भी गुरु हैं.