1. अकोला: मौत बनकर बरसी बारिश, पेड़ गिरने से 7 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के अकोला में रविवार शाम बारिश की वजह से पारस गांव के एक मंदिर में टीन के शेड पर एक पेड़ गिर गया. इस घटना में 7 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 30-40 लोग घायल हो गए हैं. पेड़ गिरने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल दिखने लगा.
2. कोविड: दिल्ली में 4 मरीजों की मौत, महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते केस
राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के क़रीब 700 केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 4 मरीज़ों की मौत भी हुई है. वहीं महाराष्ट्र में में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 788 मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है.
3. कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ तीन राज्यों में मास्क अनिवार्य
हरियाणा, केरल और पुडुचेरी सरकार ने सार्वजनिक स्थानों और स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी स्थिति से निपटने के लिए देश भर में सरकारी और निजी अस्पतालों में दो दिन मॉकड्रिल होगी.
4. कांग्रेस-सपा-RLD के पक्ष में करूंगा कैंपेन: मलिक
कई राज्यों के राज्यपाल और बीजेपी नेता रहे सत्यपाल मलिक अब भाजपा को केंद्र से बेदखल करने के लिए 2024 में कांग्रेस, सपा और आरएलडी सहित अन्य पार्टियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक दल ज्वाइन नहीं करूंगा. न कोई चुनाव लड़ूंगा.
5. PM की डिग्री राजनीतिक मुद्दा नहीं: शरद पवार
आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री का मुद्दा जमकर उठा रही है. हालांकि AAP के इस मुद्दे को विपक्ष का उतना साथ नहीं मिल रहा है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि पीएम की डिग्री राजनीतिक मुद्दा नहीं है.
6. इफ्तार पार्टी में शामिल हुए CM नीतीश, चिराग ने छुए CM के पैर
राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान शामिल हुए. इस पार्टी में चिराग ने सीएम नीतीश कुमार के पैर भी छुए, जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है.
7. भारत के बारे में गलतफहमियां फैलाई गईं: मोहन भागवत
RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा कि भारत के 'विश्वगुरु' बनने की दिशा में प्रगति को धीमा करने के लिए उसके बारे में गलत धारणाएं और विकृत जानकारी फैलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश विश्वगुरु बनेगा.
8. फारूक अब्दुल्ला ने मुगलों से संबंधित चैप्टर हटाने को लेकर साधा निशाना
एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों से मुगलों से संबंधित कुछ अंशों को हटाने के मुद्दे पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आप मुगल शासकों को कैसे भूल सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं. इतिहास नहीं बदलेगा. हम नहीं रहेंगे, लेकिन इतिहास रहेगा.
9. दिल्ली: 4 साल की बच्ची के साथ रेप के मामले में आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, बच्ची की मां ने अपने पड़ोसी के खिलाफ ये मामला दर्ज कराया है.
10. IPL: हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी शिकस्त
रविवार देर शाम को IPL में हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 144 रनों का टारगेट दिया था, जिसे हैदराबाद की टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.