अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के तीर्थयात्रियों (pilgrims) के पहले जत्थे को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना किया. भक्तों ने बाबा बर्फानी के जयकारे किये. यात्रा के दौरान पहली बार यात्रियों को भूस्खलन वाली जगहों से गुजरते वक्त पहनने के लिए हेलमेट दिये गए हैं
दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश (Rain) का दौर शुक्रवार को भी जारी है. राजधानी के कई इलाकों में सुबह सुबह झमाझम बारिश हुई वहीं मुंबई शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है.
तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री वी सेंथिल बालाजी (Tamil Nadu cabinet minister V Senthil Balaji) की बर्खास्तगी पर फिलहाल रोक लग गई है. राज्यपाल आरएन रवि ने सेंथिल की बर्खास्तगी के आदेश को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है. सीएम स्टालिन ने राज्यपाल को इससे संबंधित खत लिखा है.
मणिपुर के इंफाल में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के पास सुरक्षाबल तैनात हैं. यहां गुरुवार को भारी भीड़ जमा हो गई थी. पुलिस ने उन्हें रोकने और तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे थे.
पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई है. कुल 183 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है
मथुरा में मुड़िया मेला पूरे शबाव पर है. ये 4 जुलाई तक चलेगा. पूरे मेला क्षेत्र को 9 सुपरज़ोन, 21 ज़ोन और 62 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें पुलिस अफसर और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगी है. गोवर्धन की तरफ जाने वाले सभी रूट पर अफसरों की तैनाती की गई है
वासुदेव द्वादशी का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. आज वासुदेव द्वादशी का त्यौहार है इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
व्हाट्सएप विंडोज वर्जन में 32 लोग एक साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं. पहले यह संख्या 8 थी. हालांकि अभी यह लाभ सभी को नहीं मिल रहा है. यह विकल्प केवल बीटा यूजर्स को मिलेगा, बाद में यह नया फीचर बाकी व्हाट्सएप यूजर्स तक पहुंच जाएगा.
सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस OTT 2 में बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) के कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक भी दिखेंगे. रोजिक ने शो में एंट्री लेने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.
भारतीय फुटबॉल टीम को लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, सुनील छेत्री की टीम टॉप-100 में वापस आ गई है. यह टीम की चौथी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. टीम इंडिया ने 5 साल बाद सुपर-100 में वापसी की है.