Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
पीएम मोदी (PM Modi) और यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) को फोन कर अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के स्वास्थ्य की जानकारी ली. PM ने कहा कि वो हरसंभव मदद के लिए मौजूद हैं. बता दें कि रविवार को तबीयत खराब होने पर मुलायम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Gurugram Medanta Hospital) में ICU में शिफ्ट कराया गया है.
Read More:- Mulayam Singh Yadav News: ICU में भर्ती मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) 6 अक्टूबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होंगी. सोनिया कर्नाटक के मांड्या जिले में इस यात्रा का हिस्सा बनेंगी. इसके लिए वो आज कर्नाटक पहुंच रही हैं और यात्रा में शामिल होने से पहले दो दिन कुर्ग में रहेंगी. इसके अगले दिन यानी 7 अक्टूबर को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) इस यात्रा में शिरकत करेंगी.
Read More:- Bharat Jodo Yatra Rahul gandhi | राहुल गांधी का ये भाषण हो रहा वायरल
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) से पहले शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसा है. अपने एक बयान में थरूर ने कहा कि खड़गे जैसे नेता कांग्रेस में बदलाव नहीं ला सकते और मौजूदा व्यवस्था को ही जारी रखेंगे. लेकिन मैं पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीद के मुताबिक बदलाव लाऊंगा.
Read More:- Congress President: खड़गे और थरूर के बीच होगा मुकाबला, जानें कौन डालेगा कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में वोट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) अपने तीन दिवसीय जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) दौरे पर आज शाम जम्मू (Jammu) पहुंचेंगे. शाह आज शाम को श्रीनगर (Srinagar) के लिए रवाना हो जाएंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान अमित शाह विकास की कई सौगात देंगे. साथ ही कई रैलियों को भी संबोधित करेंगे.
Read More:- J&K News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर, शोपियां में सर्च ऑपरेशन जारी
यूपी के भदोही में एक दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) में भीषण आग लग गई. हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत और 64 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर आ रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि हादसे के वक्त पंडाल में 300 लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav News: ICU में भर्ती मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचे
ISRO के मंगलयान मिशन का ईंधन और बैटरी खत्म होने के साथ ही मंगलयान मिशन का द एंड हो गया है. इसे सिर्फ 6 महीने के लिए भेजा गया था, लेकिन इसने 8 सालों तक लगातार काम किया. इसके साथ ही अब भारत के मंगलयान से किसी तरह की कोई खबर नहीं आएगी.
देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर (Light Combat Helicopter) को आज औपचारिक रूप से IAF के बेड़े में शामिल किया जाएगा. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ (Defense Minister Rajnath) और CDS जनरल अनिल चौहान भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि आज ही जोधपुर एयर बेस (Jodhpur Air Base) पर स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर का स्क्वॉड्रन बनाया जा रहा है.
कनाडा के ब्रैम्पटन (Brampton) शहर में मौजूद भगवद् गीता पार्क (Bhagavad Gita Park) के प्रतीक चिन्ह को नुकसान पहुंचाए जाने की खबर सामने आ रही है. ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने इस घटना की पुष्टि की है. साथ ही अधिकारियों को इसकी जांच के आदेश दिए हैं. वहीं भारत ने इस पर अपनी आपत्ति जाहिर की है.
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत (India) ने 16 रनों से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने 3 मैच की टी 20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. खास बात ये है कि भारत ने पहली बार अपने घर में साउथ अफ्रीका को किसी टी-20 सीरीज में हराया है.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Actress Deepika Padukone) ने पेरिस में हुए 'द बिजनेस ऑफ फैशन इवेंट' (The Business of Fashion Event) में काइली जेनर, नताशा पूनावाला, चार्ली एक्ससीएक्स और ऐली गोल्डिंग जैसी हस्तियों के साथ शिरकत की. बोफ के इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) से वायरल हो रहीं दीपिका पादुकोण की तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहें हैं.
इसे भी पढ़ें: IAF में शामिल होने जा रहा है स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर, जानें क्या है इसकी खासियत ?