Morning News Brief: नोएडा ओमैक्स केस में अधिकारियों पर गिरी गाज, CWG का आज आखिरी दिन ...TOP 10

Updated : Aug 08, 2022 13:10
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

Omaxe सोसायटी मामले में बड़ी कार्रवाई, SHO निलंबित...श्रीकांत त्यागी की तलाश जारी

सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना फेज 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है. नोएडा के पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच में पाया गया है कि सुजीत उपाध्याय ने इस मामले में लापरवाह बरती. इससे पहले उन सात लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया जो ओमेक्स सोसायटी में घुस आए थे. उनसे पूछताछ की जा रही है और मुख्य आरोपी श्रीकांत त्यागी की तलाश की जा रही है.

 NDA का साथ छोड़ेंगे नीतीश कुमार? CM नीतीश कुमार ने की सोनिया गांधी से बात!

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज है. अब कई रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की है. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई लेकिन किस मुद्दे पर इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. बता दें कि ललन सिंह ने कहा था कि कि केंद्रीय कैबिनेट का जेडीयू हिस्सा नहीं होगी यह फैसला हमने 2019 में ही ले लिया था और हम इस पर आज भी काबिज हैं. 

Indian Naval Ship Yard: पहली बार यूएस नेवल शिप मरम्मत के लिए पहुंचा भारत, रक्षा मंत्रालय ने कहा- ‘मेक इन इंडिया’ का है प्रभाव

अमेरिका से पहली बार एक नेवी शिप मरम्मत के लिए भारत आया है. यह पोत मरम्मत के लिए 11 दिन तक चेन्नई के कट्टूपल्ली के शिपयार्ड में रहेगा. यह पोत अमेरिकी नौसेना को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जंगी बेड़े के संचालन में अहम सहयोग देता है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ये ‘मेक इन इंडिया’ का है प्रभाव, जो ग्लोबल शिप रिपेयरिंग मार्केट में भारत के शिपबिल्डिंग क्षमताओं को दर्शाता है.

मुंबई के स्लम एरिया में लगी आग, सिलिंडर फटने से हुई घटना

महाराष्ट्र में मुंबई के री रोड एरिया स्थित झुग्गी बस्ती में सिलिंडर फटने से भयकंर आग लग गई, घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की वजह से पूरे इलाके में धुआं-धुआं दिख रहा है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गए. फिलहाल इस हादसे में जान-माल के नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.


चीन के 14 युद्ध पोत, 66 विमान सीमा के पास देखे गए, ताइवान के रक्षा मंत्रालय का दावा

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसकी सीमा के आसपास रविवार को चीन के 14 युद्ध पोत देखे गए़. जबकि 66 फाइटर जेट की पहचान की गई. बता दें कि ताइवान और चीन के बीच तनाव तो काफी पुराना है, लेकिन हाल में अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद इसे हवा मिली है. 


Delhi Corona cases: दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना 'विस्फोट', क्या आ गई है चौथी लहर?

राजधानी दिल्ली  में में कोरोना की रफ्तार बढ़ते जा रही है. संक्रमण दर 15 फीसदी के करीब पहुंच गई है, जो पिछले करीब साढ़े 6 महीने के उच्चतम स्तर पर है. नए कोरोना केस भी बीते करीब 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं. साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या ने 8 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. दिल्ली में 7 अगस्त कोरोना संक्रमितों की संख्या 8045 पहुंच गई हैं.


 कई राज्यों में अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी, 

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD के मुताबिक, कोंकण (Konkan) और मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात की आशंका जाहिर की है. ओडिशा, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी 7 से 10 अगस्त के दौरान भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली-NCR में भी अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया गया है

हॉकी में गोल्ड के लिए भिडेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के अब कुल 55 पदक हो गए हैं. इसके साथ ही मेडल टैली में अब भारत पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया का नंबर वन पोजीशन पर कब्जा बरकरार है.कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. तो दूसरी ओर पीवी सिंधु और शरथ कमल से भी देश को स्वर्ण पदक की उम्मीद रहेगी.

कौन बनेगा करोड़पति गेम शो शुरू

अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति अपने 14वें सीजन के साथ टीवी पर वापस आ गया है. इस शो में सुपरस्टार आमिर खान मेहमान के रूप में शामिल हुए. उनके साथ कारगिल युद्ध के जवाब रहे डीपी सिंह, सेना मैडल गैलेंट्री कर्नल मिताली मधुमिता भी पहुंचे. शो में आमिर खान अपनी जिंदगी और आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बारे में बात की

COVID 19Commonwealth Games 2022Omax Builder Group

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?