1. सोमवार को हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार यानी 28 नवंबर को कराया जा सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल में अलग से एक विशेष रूम तैयार किया गया है.
2. PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स UP के बदायूं से गिरफ्तार कर लिया गया है. शनिवार की रात गुजरात ATS ने युवक को गिरफ्तार किया. बदायूं से पकड़ा गया युवक का नाम अमन सक्सेना है.
3. प्रधानमंत्री मोदी के स्कूल टीचर का हुआ निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के स्कूल टीचर रासबिहारी मनियार का निधन हो गया है. यह जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की. पीएम मोदी ने कहा कि उनके जीवन को बनाने में रासबिहारी मनियार का अहम योगदान रहा है और वह निधन की खबर सुनकर दुखी हैं.
4. मुसलमानों को केजरीवाल ने पूरे देश में किया बदनाम: ओवैसी
गुजरात में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल ने मुसलमानों को पुरे मुल्क में बदनाम किया. जब मुल्क में कोविड शुरू हुआ था, तब सबसे पहले मुस्लिमों को बदनाम करने का काम किया. तबलीगी जमात को बदनाम किया गया. जहांगीरपुरी में जब गड़बड़ हुई तो वहां पर बुलडोजर चलवा दिया.
5. जेपी नड्डा का AAP पर तंज- रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हो गए हैं
BJP चीफ जेपी नड्डा ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज का वीडियो वायरल होने को लेकर कहा कि रेपिस्ट अब थेरेपिस्ट हो गए हैं. इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा कि तिहाड़ जेल मसाज पार्लर बन गया है. उन्होंने कहा कि एक बलात्कारी को चिकित्सक बना दिया है.
6. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने की बुलेट पर सवारी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बुलेट पर सवारी करते दिखे. फिलहाल, भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश से गुजर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बुलेट चलाते समय राहुल गांधी ने सिर पर हेलमेट पहना हुआ है और सुरक्षाकर्मी आगे सड़क से लोगों को हटा रहे हैं.
7. चुपके-चुपके सपा के लिए वोट मांग रहे योगी के मंत्री: शिवपाल
मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे शिवपाल यादव ने बड़ा दावा किया. शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण का पूरा परिवार और रिश्तेदार नेताजी के संपर्क में रहा है और वे चुपके-चुपके समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं.
8. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचे लालू यादव
RJD नेता लालू प्रसाद यादव किडनी का ट्रांसप्लांट कराने सिंगापुर पहुंच गए हैं. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उनका अभिवादन करते हुए एक इमोशनल ट्वीट किया है. 74 वर्षीय लालू यादव कई स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं. सिंगापुर में रह रही उनकी बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट करेंगी.
9. बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगी
आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई. काफी मशक्कत के बाद बाद यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
10. MP : बंदूक दिखाकर बैंक से लूट ले गए 16 किलो सोना
मध्य प्रदेश के कटनी में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर 6 बदमाशों ने बैंक में रखा 16 किलो सोना और साढ़े 3 लाख से अधिक की नगदी को लूट लिया. इसके पहले बैंक कर्मियों से लुटेरों ने जमकर मारपीट की.