BJP से कुछ भी पूछो वो आरोप दूसरों पर मढ़ देंगे-राहुल गांधी
अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क में एक सम्मेलन के दौरान कहा कि आप बीजेपी से कुछ भी पूछिए वो पीछे मुड़कर देखेंगे और दोष किसी और पर मढ़ देंगे. उनसे पूछा जाए कि ट्रेन दुर्घटना कैसे हुई वो बात करेंगे कि कांग्रेस ने 50 साल पहले क्या किया था.
गृह मंत्री अमित शाह ने की पहलवानों से मुलाकात, दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा
WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों ने शनिवार रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह ने पहलवानों को बिना किसी भेदभाव के पूरी जांच का भरोसा दिया है.
बालासोर हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक से गुजरी पहली ट्रेन
ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल दुर्घटना के 51 घंटे बाद रविवार रात को इस रूट पर पहली ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान रेल मंत्री हाथ जोड़कर प्रार्थना करते नजर आए.
सूरीनाम पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , राष्ट्रपति से करेंगी मुलाकात
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को सूरीनाम पहुंच गई हैं, जहां उनका स्वागत किया गया. आज वो सूरीनाम के राष्ट्रपति राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी से मुलाकात करेंगी. इस यात्रा का मकसद दक्षिण अमेरिकी देश के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना है.
मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत पर फैसला आज
दिल्ली HC आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगी. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने अपनी बीमार पत्नी का एकमात्र देखभालकर्ता होने के आधार पर कोर्ट से अंतरिम जमानत का अनुरोध किया है.
भारतीय जवानों ने अटारी में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
पंजाब में अमृतसर के अटारी में भारतीय जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है, जिसमें से करीब 3.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया गया है.
आज से एसपी का नया अभियान शुरू, हर जिले में जाएंगे पार्टी नेता-कार्यकर्ता
बीजेपी से मुकाबले और मिशन 2024 को लेकर आज से समाजवादी पार्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम की श्रृंखला शुरू करने जा रही है. दो दिनों के इस कार्यक्रम के तहत अखिलेश यादव और पार्टी नेता-कार्यकर्ता हर जिले में जाकर जनता से संवाद की कोशिश करेंगे.
7th Pay Commission: खुशखबरी! बढ़ने वाली है कर्मचारियों की सैलरी
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. सरकार अगले महीने से कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 3 से 4 फीसदी तक का इजाफा कर सकती है. कर्मचारियों के मौजूदा 42 फीसदी DA को बढ़ाकर 45 से 46 फीसदी तक किया जा सकता है.
दिल्ली-NCR में फिर बारिश के आसार तो बिहार झारखंड में लौटी हीटवेव!
मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. वहीं बिहार, झारखंड में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मॉनसून आने में थोड़ी देरी हो सकती है.
Sulochana Latkar dies: PM मोदी और Madhuri Dixit समेत कई स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड की प्यारी 'मां' सुलोचना लाटकर के निधन के बाद पीएम मोदी और बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि सुलोचना लाटकर की सिनेमाई विरासत उनके काम के जरिए जिंदा रहेंगी रहेगी.