Morning News Brief: नए अध्यक्ष को पी. चिदंबरम की सलाह, सरकारी कर्मचारियों को CM योगी का गिफ्ट...TOP 10

Updated : Oct 18, 2022 17:52
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

 

1. मनीष सिसोदिया ने CBI पर लगाए गंभीर आरोप 

दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने 9 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाए है. सिसोदिया ने कहा घोटाले का तो कोई मुद्दा ही नहीं है, सारा केस फर्जी है और पूरी तरह साजिश की गई है. उन्होंने कहा कि मुझ पर AAP छोड़ने का दबाव बनाया गया. 

2. कांग्रेस के नए अध्यक्ष को P Chidambaram की सलाह

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) में वोट डालने के बाद पार्टी के सीनियर नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव से गांधी परिवार (Gandhi Family) की आवाज कम नहीं हो जाएगी. एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष को CWC, पार्लियामेंट बोर्ड और पार्टी फोरम पर उनके विचारों को सुनना चाहिए. 

3. देश के अगले चीफ जस्टिस नियुक्त हुए Justice DY Chandrachud

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देश का अगला चीफ जस्टिस नियुक्त कर दिया है. देश के 50वें CJI के तौर पर जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर से पद संभालेंगे. उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा.

4. बिलकिस बानो केस में SC में सुनवाई आज

बिलकिस बानो केस (Bilkis Bano Case) के दोषियों की रिहाई के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज सुनवाई करेगा. इससे पहले गुजरात सरकार ने कोर्ट में जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने 11 जुलाई को चिट्ठी के जरिए 11 दोषियों की रिहाई के लिए गृह मंत्रालय के माध्यम से मंजूरी दी थी. 

5.  CM Yogi ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट

यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi government) ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) दिया है. योगी सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही महंगाई भत्ता 34% से बढ़कर 38% हो जाएगा. इसके अलावा सीएम योगी ने बोनस को भी मंजूरी दी है.

इसे भी पढ़ें: Congress President Poll: मतपेटियों में कैद कांग्रेस का भविष्य, कांग्रेसियों ने 96% की वोटिंग, 19 को फैसला

6. JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद की जमानत पर फैसला आज

JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद (Umar Khalid) की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) आज अपना फैसला सुनाएगा. दिल्ली दंगों में साजिश रचने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया था.

7.  Corona के नए वैरिएंट को लेकर विशेषज्ञों की चेतावनी

देश में कोरोना के कम होते मामलों के बीच नए वैरिएंट (New Variant) ने चिंता को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना का ये नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट है. जिसका नाम BA.5.1.7 है. जो काफी तेजी से फैलता है. विशेषज्ञों ने इसको लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है.  

8. आज 6 घंटे तक रहेगा बंद Mumbai Airport 

मेंटेनेंस के चलते मुंबई एयरपोर्ट आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक यानी 6 घंटे तक बंद रहेगा. इस दौरान एयरपोर्ट पर किसी भी फ्लाइट का मूवमेंट (Flight Movement) नहीं होगा. आज होने वाला मेंटेनेंस वर्क मॉनसून के बाद किए जाने वाले रिपेयरिंग का हिस्सा होगा.

9.  आज होगी BCCI की सालाना बैठक

BCCI की सालाना बैठक आज मुंबई में होगी. खबर है कि इस बैठक में बोर्ड के अगले अध्यक्ष और आईसीसी चेयरमैन (ICC Chairman) पद समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर रोजर बिन्नी (Roger Binny) का निर्विरोध चुना जाना तय है.

10. Akshay Kumar ने 260 करोड़ के जेट वाली खबर को बताया अफवाह

एक्टर अक्षय कुमार ने उस खबर को सिरे से खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि उनके पास 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट (Private Jet) है. इतना ही नहीं उन्होंने इस तरह की फेक खबर फैलाने वालों को भी चेतावनी दी है. 

इसे भी पढ़ें: China CPC: चीन पर आजीवन राज करना चाहते हैं शी जिनपिंग! गलवान झड़प का वीडियो दिखा हीरो बनने की कोशिश

cm yogiMorning News BriefBilkis Bano gangrape caseCongress Presidential Election 2022

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?