Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बजट को लेकर मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय (Ministry of Minority Affairs) का बजट 40% काट दिया है. सरकार के हिसाब से गरीब अल्पसंख्यक बच्चों को सरकार के 'प्रयास' की जरूरत नहीं है, सबका विकास...जैसे नारे काफी हैं.
मोदी सरकार 2.0 के आखिरी पूर्ण बजट को विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने चुनावी बजट करार दिया है. विपक्ष के इस आरोप का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि चुनावी बजट वो होता है, जिसमें रेवड़ियां बंट रही होती हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल का नाम बदलकर 'भोजपाल' (Bhojpal) करने की मांग पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा. सीएम ने ये आश्वासन श्री रामभद्राचार्य महाराज (Shri Rambhadracharya Maharaj) के कथा कार्यक्रम के दौरान दिया.
दिल्ली (Delhi) में आखिरकार मेयर चुनाव (Mayor Election) को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने 6 फरवरी को MCD हाउस का सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है. सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की ओर से 6 फरवरी को सत्र बुलाने की सिफारिश की गई थी.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सफलता के बाद रेलवे 2024-25 तक वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande BHarat Metro) की शुरुआत करने जा रही है. उन्होंने कहा कि शहरों में 50-60 किमी की दूरी तय करने के लिए वंदे मेट्रो का कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Weather update: दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठिठुरन बरकरार, पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश का असर
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 20 हजार करोड़ रुपये का FPO रद्द करने और निवेशकों (Investor) का पैसा वापस करने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी के बोर्ड ने ये फैसला मार्केट में उतार-चढ़ाव को देखते हुए लिया है.
पहाड़ों पर हुई बारिश और बर्फबारी (Rain and Snowfall) का असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में सुबह और शाम ठिठुरन बरकरार है. IMD की मानें तो गुरुवार को आसमान साफ रहेगा.
अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के आवास की तलाशी ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइडेन पर अपने निजी आवास पर गोपनीय दस्तावेज रखने के आरोप लगे हैं, जिसकी तलाशी के लिए FBI पहुंची थी.
टीम इंडिया (Team India) ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 168 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया.
शमिता शेट्टी के साथ डेटिंग की अफवाहों पर एक्टर आमिर अली (Actor Aamir Ali) ने चुप्पी तोड़ी है. आमिर अली ने कहा कि हम दोनों सिंगल हैं और काफी अच्छे दोस्त हैं. अगर मैं किसी को कार के गेट तक छोड़ने जा रहा हूं, तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं उसे डेट कर रहा हूं.
इसे भी पढ़ें: Budget 2023: ड्रीम इलेवन जैसे ऑनलाइन गेम खेलते हैं तो ये खबर पढ़ना ना भूलें