Morning News Brief : जंतर-मंतर पर दंगल में खाप की एंट्री, देशभर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा आज

Updated : May 07, 2023 09:17
|
Editorji News Desk

1. किसान नेताओं और खापों के आह्वान के बाद जंतर-मंतर पर पुलिस तैनात

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों (Wrestlers protest) के समर्थन में हरियाणा की खाप पंचायतों के साथ साथ किसान भी आ गए हैं. जंतर-मंतर पर पंजाब के किसान संगठन और नागरिक संगठनों के बैनर लग गए हैं. ये लोग जंतर मंतर पहुंच रहे हैं जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिया गया है.

2. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को 100 करोड़ का लीगल नोटिस

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया है. इस घोषणापत्र (Manifesto) को बजरंग दल ने अपमानजनक बताया है और पार्टी अध्यक्ष खरगे को 100 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है.

3. सीएम केजरीवाल ने खुद ही चुना था फर्नीचर- सुकेश

जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने (Sukesh Chandrashekhar) दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक नया पत्र लिखा है. सुकेश चंद्रशेखर ने इस पत्र में दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में महंगे फर्नीचर के लिए उसने ही पैसे दिए थे

4. वैशाली में बेकाबू ट्रक ने मारी कार को टक्कर, 5 की मौत

बिहार के वैशाली में एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ है.  NH 28 पर मुजफ्फरपुर से आ रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी.  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार सभी 5 व्यक्ति की मौत हो गई

5. देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आज है नीट परीक्षा

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-2023) का आयोजन सात मई को हो रहा है. इसके लिए देश के 499 शहरों के चार हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में 20 लाख 86 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

6. अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी

अमेरिका (america) में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला टेक्सास (Texas Shooting) का है जहां एक शॉपिंग मॉल में गोलीबारी हुई है, जिसमें बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक टेक्सास के एलन में एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में एक व्यक्ति ने गोली चला दी. आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया. घटना के बाद मॉल में अफरा तफरी मच गयी

7. कश्मीर को UN में ले जाने का चीन का एजेंडा

चीन (China) ने कश्मीर मुद्दे को लेकर फिर से पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाया है. शनिवार को एक बयान जारी करते हुए चीन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर विवाद को इतिहास से विरासत में मिला है और किसी भी एकतरफा कार्रवाई से बचते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार इस मुद्दे का हल होना चाहिए. यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को आईना दिखाया था.  

8. सौरव गांगुली और विराट कोहली ने मिलाई हाथ

RCB और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए पिछले मुकाबले में विराट और सौरव गांगुली के बीच तकरार नजर आई थी. हालांकि इस बार हुए मैच के बाद दोनों खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाते नजर आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है.

9.  दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई लंबी छलांग

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 50वें मैच में डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली कैपटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से शिकस्त दी है. इस जीत के बाद पहली बार दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान से एक स्थान ऊपर आई है. 

10.  बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरला स्टोरी’ ने मचाया धूम 

तमाम विवादों के बाद भी फिल्म 'द केरला स्टोरी' (the karala story) को 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहला दिन तो शानदार रहा ही, दूसरे दिन भी फिल्म ने छप्पड़फाड़ कमाई की.

Morning News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?