Morning News Brief: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर में रखेंगे संत रविदास मंदिर की आधारशिला. सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर राहुल गांधी. देखिए, आज की 10 बड़ी ख़बरें.
नूंह में इंटरनेट पर 13 अगस्त तक रोक
सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट पर लागू रोक 13 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है. हरियाणा के गृह सचिव के जारी किए आदेश में कहा गया है कि ज़िले के कई इलाकों में हालात अब भी “गंभीर और तनावपूर्ण” हैं.
मध्य प्रदेश में होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर ज़िले में होंगे. यहां वह संत रविदास के भव्य मंदिर की आधारशिला रखेंगे. 13 एकड़ में फैले इस मंदिर को बनाने में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद शनिवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र केरल में वायनाड के दौरे पर रहेंगे. वह शुक्रवार देर रात दिल्ली स्थित अपने आवास से वायनाड के लिए रवाना हुए.
जम्मू-कश्मीर: मिग-21 की जगह मिग-29 लड़ाकू विमान
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर में बेस पर मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह मिग-29 लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं. मिग-29 रात मेंं भी ऑपरेट कर सकता है और इसके नाइट विजन गॉगल्स की रेंज बेहतर है.
मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा को लेकर तल्ख टिप्पणी की है. अदालत ने कहा कि अगर भीड़ अपनेआप को ज्यादा ताकतवर दिखाने के लिए महिलाओं के साथ यौन हिंसा करती है तो सरकार को यह तुरंत रोकना चाहिए
नाइजर में रहने वाले भारतीयों को विदेश मंत्रालय की सलाह
भारतीय विदेश मंत्रालय ने सैन्य विद्रोह से उपजी हिंसा का सामने कर रहे पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में रहने वाले भारतीयों को जल्द से जल्द वहां से निकलने के लिए कहा है. मौजूदा वक्त में करीब 250 भारतीय नाइजर में हैं.
राजद्रोह कानून क्या सच में “खत्म?”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा राजद्रोह कानून “खत्म होने” की है. हालांकि राजद्रोह कानून असल में खत्म नहीं हुआ बल्कि इसका नाम भर बदला है. प्रस्तावित कानून में इसे भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन-124 के तहत रखा गया है.
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: फाइनल में भारत का सामना मलेशिया से
एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला आज मलेशिया से होगा. भारतीय टीम ने जापान को 5-0 से हराकर फाइनल में पहुंची है.
पश्चिम बंगाल में होंगे जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तीन दिन के दौरे पर पश्चिम बंगाल जाएंगे. वहां वह हावड़ा में पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे.
साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) ने कहा है कि वो खुद को ओरिजिनल कंटेंट तक ही सीमित रखना चाहते हैं और रीमेक से फ़िलहाल दूरी बनाए रखना चाहते हैं.