मणिपुर में एक बार फिर हिंसा के चलते तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं WTC फाइनल में आज का दिन टीम इंडिया के लिए अहम है... देखें सुबह की 10 बड़ी खबरें
1. बीजेपी का मिशन दक्षिण!
Amit Shah: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए मिशन दक्षिण की तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दक्षिण के राज्यों का दौरा करने वाले हैं. अमित शाह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में जनसभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं, जेपी नड्डा भी श्रीकालहस्ती में विशाल जनसभा करेंगे.
2. अमित शाह ने शिवसेना के 4 मंत्रियों को हटाने को कहा-संजय
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) कैबिनेट में बदलाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से शिवसेना (Shivsena) के चार प्रमुख मंत्रियों को हटाने को कहा है. हालांकि उनके इस दावे को सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना ने खारिज किया है.
3. मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत
Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा के चलते तीन लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. घटना कुकी बाहुल्य गांव खोकेन की बताई जा रही है, जहां एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई.
4. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप मामले से काटी कन्नी
Donald Trump: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आवास से गोपनीय दस्तावेज मिलने संबंधी आरोपों से जुड़े अभियोग को सार्वजनिक कर दिया गया है. अब इस मामले पर राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि- डोनाल्ड ट्रंप के मामले को लेकर उनका न्याय विभाग के साथ कोई संपर्क नहीं है.
5. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा
Boris Johnson: ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टीगेट मामले पर संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद बोरिस जॉनसन ने ये फैसला लिया.
दरअसल, उनपर महामारी के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करने के बारे में हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद) को गुमराह करने के आरोप लगे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Cyclone Biparjoy: अगले 24 घंटे में और तेज होगा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय', इन राज्यों में होगी बारिश
6. पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी
Petrol Diesel Price Today 10 June 2023: देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. शनिवार यानी 10 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. चेन्नई समेत कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल के रेट में उझाल देखने को मिला. वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी देखने को मिली.
7. 10 जून से बदल गया कई ट्रेनों का समय
Railway New time table: भारतीय रेलवे ने आज 10 जून से कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है. ट्रेन शेड्यूल में ये बदलाव 31 अक्टूबर 2023 तक लागू रहेगा. ट्रेन में सफर करने से पहले नया टाइम टेबल जरूर चेक कर लें.
8. अगले 24 घंटे में और तेज होगा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय'
Cyclone Biparjoy: तूफान 'बिपरजॉय' को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तूफान और तेज होगा. गुजरात और केरल में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने को कहा गया है.
9. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम
WTC FINAL 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है. कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय 296 रनों की बढ़त है.
10. एक्टर वरुण ने की अपनी गर्लफ्रेंड लावण्या से सगाई
Varun Tej Engagement: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे वरुण तेज (Varun Tej ) ने शुक्रवार रात अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी (Lavanya Tripathi) से सगाई कर ली है. वरुण तेज ने इंस्टाग्राम पर लावण्या त्रिपाठी के साथ पोटो शेयर कीं. सगाई में अल्लू अर्जुन, राम चरण समेत पहुंचे कई सितारे पहुंचे.