ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे को लेकर आज इलाहाबाद HC अपना फैसला सुनाएगा. वहीं, बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ट्विटर शाहरूख खान ने ट्विटर पर जवान फिल्म का गाना शेयर कर एक्टर की खूब तारीफ की है. देखें 10 बड़ी खबरें...
1. ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर फैसला आज
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के ASI सर्वे को लेकर आज इलाहाबाद HC अपना फैसला सुनाएगा. दोनों पक्षों को सुनने के बाद 27 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.
2. नूंह हिंसा में सोशल मीडिया की भूमिका-अनिल विज
Nuh violence: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने नूंह हिंसा पर एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. उन्होंने बताया कि इस हिंसा की आग में सोशल मीडिया ने घी का काम किया. कमेटी 21 जुलाई से 31 जुलाई तक हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को स्कैन करेगी. इस दौरान पोस्ट किए ऑडियो, वीडियो और मैसेजेस को भी खंगाला जाएगा.
3. नूंह हिंसा पर राहुल गांधी बोले- भाईचारा बनाए रखें
Rahul Gandhi: हरियाणा के नूंह में सोमवारको भड़की हिंसा ने आस-पास के जिलों में तनाव फैला दिया. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से भाईचारे और शांति की अपील की. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि भारत की प्रगति के लिए जरूरी है कि देश में शांति हो.
4. नूंह हिंसा पर अमेरिका ने लोगों से की शांति की अपील
USA on Nuh Violence: नूंह हिंसा के बाद अमेरिका ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक सवाल के जबाव में कहा कि वहां किसी अमेरिकी के फंसे होने की जानकारी नहीं है. आगे मिलर ने कहा कि झड़पों के संबंध में जाहिर है कि हम हमेशा की तरह शांति का आग्रह करेंगे और पक्षों से हिंसक कार्यों से दूर रहने की अपील करेंगे.
5. कांग्रेस ने चार राज्यों के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी
Congress Screening Committee: कांग्रेस ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा की है. स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता पार्टी सांसद गौरव गोगोई करेंगे. इन कमेटियों में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और पार्टी नेता सचिन पायलट का भी नाम है.
यहां भी क्लिक करें: Nuh violence: हरियाणा के कई जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट और SMS सर्विस बंद
6. पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर को राजनीति में आने का ऑफर
Seema Haider: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रवक्ता किशोर मासूम ने कहा कि अगर सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता मिलती हैं तो उन्हें उत्तर प्रदेश महिला विंग का अध्यक्ष बनाया जाएगा.
7. कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने लिया तलाक का फैसला
Justin trudeau divorce कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी शादी के 18 साल बाद अलग हो रहे हैं. ट्रूडो ने बुधवार को इसका ऐलान किया. कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के ऑफिस ने बयान जारी किया कि ट्रूडो और उनकी पत्नी ने एक कानूनी समझौते पर साइन कर दिए हैं.
8. टमाटर के दामों में फिर लगी आग
Tomato Prices Up: टमाटर के दामों को लेकर बड़ा अपडेट हैं. 250 रुपये तक जाने के बाद अब इसके दाम 300 रुपये तक जाने की आशंका जताई जा रही है. एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग कमिटी (APMC) के सदस्य कौशिक ने पीटीआई को बताया कि टमाटर के दाम में जोरदार इजाफे के बाद इसकी बिक्री में बेतहाशा गिरावट आई है. इसके कारण थोक बाजार विक्रेताओं सहित रिटेल विक्रेताओं को भारी नुकसान हुआ. जिसकी भरपाई के लिए भा अब वो दाम बढ़ा रहे हैं.
9. आनंद महिंद्रा ने की 'जिंदा बंदा' गाने में शाहरुख के डांस की तारीफ
Shah Rukh Khan reacts on Anand Mahindra'Jawan's Tweet: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के गाने 'जिंदा बंदा' है को बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ट्विटर पर शेयर किया है. आनंद महिंद्रा ने गाने की एक क्लिप शेयर की और हैरानी से सवाल किया कि 'क्या शाहरुख 57 साल के हैं?, जिसका बड़ी खूबसूरती से जबाव देते हुए शाहरुख ने कहा कि- 'जिंदगी बहुत छोटी और तेज है, और वह बस इसे बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं.'
10. एशिया कप से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर
Asia Cup: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के एशिया कप 2023 स्क्वाड में शामिल होने पर फिलहाल सवाल खड़ा हुआ है. क्रिकबज ने बीसीसीआई के सूत्रों का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि दोनों बल्लेबाज आगामी इवेंट के लिए उपलब्ध होने के मद्देनजर पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं.