TOP 10: श्रीलंका में क्यों हुए बद से बदतर हालात? और आज मोदी के 'घर' में घुसेंगे केजरीवाल!

Updated : Apr 02, 2022 08:02
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. श्रीलंका में बद से बदतर हुए हालात, राष्ट्रपति ने कर दिया आपातकाल का ऐलान

श्रीलंका की अर्थव्यवस्था डगमगाने के बाद जनता सड़कों पर उतर गई है और राजधानी कोलंबो समेत पूरे देश में हिंसा और हंगामे का दौर चल रहा है. बेकाबू होते हालात के बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कल देर रात इमरजेंसी का एलान कर दिया.

2. कंगाली की राह पर श्रीलंका, महंगाई ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पेट्रोल से महंगा मिल रहा दूध, लाइनों में लगकर मर रहे लोग

श्रीलंका में इन दिनों हालात बेहद खराब हैं. यहां अस्पतालों में दवाईयां खत्म हो गई हैं. पेट्रोल और डीजल की भारी किल्लत के बाद पंप पर सैना तैनात कर दी गई है. साथ ही बिजली संकट भी पैदा हो गया है. सब्जी और किराना के सामानों के दाम आसमान छू रहे हैं.

3. आज से गुजरात चुनाव का शंखनाद करेंगे केजरीवाल, अहमदाबाद में भगवंत मान के साथ करेंगे बड़ा रोड शो

पंजाब फतह करने के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नजर गुजरात विधानसभा चुनाव पर है. आज से केजरीवाल गुजरात में शंखनाद करने जा रहे हैं. केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. दोनों नेता अहमदाबाद में रोड शो भी करेंगे.

4. UP: गाजियाबाद नगर निगम का फैसला, नवरात्र पर्व पर 9 दिनों तक बंद रहेंगी मीट शॉप

नवरात्रि पर्व के मद्देनजर गाजियाबाद नगरनिगम ने शहर में कच्चा मीट बेचने पर 2 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल पर रोक का फैसला किया है. गाजियाबाद में नवरात्रि के 9 दिनों तक मीट की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश दिया गया है.

5. मास्क से पांबदी हटते ही दिल्ली में बढ़े कोरोना केस, नए मामलों की संख्या में इजाफा

दिल्ली में जहां एक तरफ मास्क लगाने की अनिवार्यता समाप्त हुई है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को कोरोना के 131 मामले सामने आए हैं वहीं 105 मरीजों ने कोविड को मात दी है. साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.

6. एक दिन के ब्रेक के बाद फिर 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जान लें लेटेस्ट दाम

देश में पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान है. आज फिर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वाहन ईंधनों के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.61 हो गई है. वहीं, डीजल का भाव 93.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

7. Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ जंग में भारत की मध्यस्थता पर रूस को नहीं है कोई आपत्ति

यूक्रेन पर रूसी हमले के 37वें दिन रूस ने भारत को मध्यस्थता का ऑफर दिया है. दरअसल, रूस के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन से जंग में भारत की मध्यस्थता से रूस को कोई आपत्ति नहीं है. विदेश मंत्री लावरोव के मुताबिक रूस-यूक्रेन जंग में शुरुआत से भारत का रूख निष्पक्ष रहा है.

8. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान बोले, 'मेरी जान को है खतरा'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनके पास इस बारे में विश्वसीय सूचना है कि उनकी जान को खतरा है. हालांकि उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह भयभीत नहीं हैं और एक स्वतंत्र एवं लोकतांत्रिक पाकिस्तान के लिए अपनी जंग जारी रखेंगे.

9. KKR vs PBKS: आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ी पंजाब किंग्स, कोलकाता को मिली दूसरी जीत

मुंबई के वानखेड़े में खेले गए आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में KKR ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले खेलने के बाद पंजाब किंग्स की टीम 137 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. कोलकाता नाइट राइडर्स की इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल. उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 70 रनों की तूफानी पारी खेली.

10. Heropanti 2 का गाना 'जलवानुमा' हुआ रिलीज, गाने में दिखी Tiger Shroff और तारा की लव केमिस्ट्री

टाइगर श्रॉफ मोस्ट अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हीरोपंती 2' का दूसरा गाना 'जलवानुमा' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को पूजा तिवारी और जावेद अली ने अपनी आवाज से सजाया है, जबकि ए आर रहमान ने इसे कंपोज़ किया है. गाना रिलीज होते ही ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है. 

EmergencySri Lankaheropanti 2Arvind KejriwalGujarat ElectionUttar PradeshIPL

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?